महाराणा प्रताप सिंह

 देशभर में इस साल महाराणा प्रताप जयंती आज यानी 13 जून को मनाया जा रहा है महाराणा प्रताप का जन्म 16 वी शताब्दी में राजस्थान में हुआ था अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 मई 1546 को हुआ था। इस दिन जेष्ठ मास की तृतीया तिथि थी इसीलिए हिंदी पंचांग के अनुसार महाराणा प्रताप की जयंती इस वर्ष 13 जून को मनाई जा रही है। यह बता देगी यह महाराणा प्रताप की  481 वी जयंती है

इतिहास में महाराणा प्रताप ने कई बार अकबर से लड़ाई लड़ी । उन्हें महल छोड़कर जंगल में भी रहना पड़ा अपने पूरे जीवन में संघर्ष के लेकिन कवि हार नहीं मानी उनका नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है

 

महाराणा प्रताप ने युद्ध कौशल की शिक्षा अपनी माता से ग्रहण की

उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर को पूरी ट्रैक कर दिया जबकि महाराणा प्रताप के पास लगभग 20000 सैनिकों की सेना थी जबकि अकबर के पास लगभग पचासी हजार सैनिकों की सेना थी इसके बावजूद भी अकबर जीत नहीं सका इतिहासकारों का कहना है कि महाराणा प्रताप का भजन 81 किलो था जिस पर वह 72 किलो का कवच पहनते थे






Comments

Popular posts from this blog

MAHTMA GANDHI

BPSC

World Bank